IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पूरी तरह तैयार है. टीम में नए बॉलिंग कोच की एंट्री हुई है, जो ड्वेन ब्रावो की जगह लेगा.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की तैयारी पूरी हो गई है. सभी टीमें पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी. इस बीच 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में एक दिग्गज की एंट्री हुई है. फ्रेंचाइजी ने 24 फरवरी को ऐलान किया है कि पूर्व भारतीय स्पिनर श्रीधरन श्रीराम अब टीम के सहायक गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं. यह पद ड्वेन ब्रावो के कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ने के बाद से खाली था, जिसकी भरपाई श्रीराम के जरिए की गई है. सीएसके आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.

श्रीराम पहले ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमों के लिए स्पिन सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. खास बात ये है कि वो इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाजी और स्पिन कोच भी रह चुके हैं. अब वो चेन्नई को छठवां खिताब दिलाने के लिए गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करेंगे. श्रीराम के अनुभव का सीएसके पूरा फायदा लेना चाहेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साइनिंग की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘चेपॉक की पटरियों से लेकर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में कोचिंग अनुभव के साथ, वह (श्रीराम) गर्व के साथ इस नई यात्रा पर निकले हैं.’ आईपीएल 2025 के लिए CSK के सपोर्ट स्टाफ में गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस, मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी जैसे दिग्गज शामिल हैं.

श्रीधरन श्रीराम का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

श्रीराम बाएं हाथ के स्पिनर और उपयोगी बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे खेले. इसके अलावा 133 प्रथम श्रेणी और 147 लिस्ट-ए मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 2016 में कोचिंग की शुरुआत की थी. श्रीराम को स्पिन और बल्लेबाजी कोचिंग में विशेषज्ञ माना जाता है. श्रीराम कमेंट्री और क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में भी काम कर चुके हैं.

छठवें खिताब पर है नजर

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी पिछली नाकामियों को पीछे छोड़ने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. आईपीएल 2025 में टीम
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मैदान में नजर आएगी. टीम में सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा का अनुभव दिखने वाला है, जबकि शिवम दुबे और मथीशा पथिराना जैसे युवा खिलाड़ी एक बार फिर येलो जर्सी में जलवा दिखाएंगे.

IPL 2025 के लिए CSK का कोचिंग स्टॉफ (CSK coaching staff for IPL 2025)

टीम मैनेजर- रसेल राधाकृष्णन
कंसल्टेंट- सुंदर रमन
हेड कोच- स्टीफन फ्लेमिंग
बैटिंग कोच – माइकल हसी
असिस्टेंट कोच- श्रीधरन श्रीराम
बॉलिंग कोच- ड्वेन ब्रावो
बॉलिंग कंसल्टेंट- एरिक साइमन्स
फील्डिंग कोच- राजीव कुमार
फिजियो- टॉमी सिमसेक
फिजिकल ट्रेनर- ग्रेग किंग
टीम डॉक्टर- मधु थोट्टापिल्लिल

IPL 2025 के लिए CSK का पूरा स्क्वाड (CSK’s full squad for IPL 2025)

एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H