आशुतोष तिवारी, जगदलपुर– कोबरा बटालियन के जवान ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने आत्महत्या किए जाने की अफवाह फैलाई और थाने में इसकी सूचना दी. लेकिन पुलिस ने मामले को जल्द सुलझाते हुए तह तक पहुंची और आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि शहर से 14 किलोमीटर दूर 201 कोबरा बटालियन मुख्यालय स्थिति कॉलोनी में बटालियन का आरक्षक गुरुवीर सिंह अपनी पत्नी अनुप्रिया गौतम के साथ रहता था. 16 मार्च की रात पत्नी और पति के बीच चुनाव ड्यूटी में ना जाने को लेकर कहासुनी हुई. पत्नी नहीं चाहती थी गुरुवीर सिंह बीजापुर चुनाव ड्यूटी में जाए, मगर पति अपनी जिम्मेदारी पूरी करना चाहता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई और आवेश में आकर जवान ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद जवान इसे आत्महत्या सबित करने में जुट गया और नगरनार थाने में इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू की. फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को शक हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरनार पुलिस ने विस्तार से जांच करते हुए आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की.
पूछताछ में पता चला कि पति सीआरपीएफ जवान ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. आरोपी जवान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर हत्या की बात कबूल कर ली. सीएसपी हिमशिखर सिद्दार और थाना प्रभारी ऐमन साहू ने बताया कि मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.