धर्मेद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना में 25 लोग घायल हुए है, इनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

READ MORE: 100 टोल, 630 CCTV फुटेज, 10000 से ज्यादा मोबाइल डाटा… 3 मिनट में कार चुराने वालों को पुलिस ने ऐसे दबोचा, 1 महीने से थी आरोपियों की तलाश

जानें कैसे हुआ हादसा ?

दरअसल मामला मौ-गोहद मार्ग का है, ग्वालियर के मठ पूरा निवासी मायाराम जाटव अपनी बहन के घर मौ थाना इलाके के पिपहाड़ा गांव में परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर तीन दर्जन लोग “पछ” देने के लिए रविवार को आए हुए थे। कार्यक्रम के बाद आज जब सोमवार दोपहर ग्वालियर वापस लौट रहे थे, उसी समय गोहद थाना इलाके की झाँकरी चौकी इलाके के इटाईंदा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि महिला, पुरुष और बच्चे उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। 

READ MORE: सबके सामने पत्नी ने किया इनकार, गुस्से में पति ने कुल्हाड़ी से किए कई वार, आंखों के सामने तोड़ दिया दम

गंभीर घायल ग्वालियर रेफर 

घटना की जानकारी मिलते ही झाँकरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मौ और गोहद अस्पताल भेजा गया। गोहद अस्पताल पहुंचे एक दर्जन घायलों में से 11 वर्षीय बच्चा आदित्य और उसकी 9 वर्षीय छोटी बहन नंदो की गोहद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गोहद हॉस्पिटल से सात गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है, वही मौ अस्पताल पहुंचे 10 लोगों में से पांच गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। एक महिला सुनीता जाटव की इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्वालियर रेफर किए गए घायलों में मृत बच्चों की मां आशा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H