विराट कोहली की कलाई पर बंधा फिटनेस बैंड किस कंपनी का है? जानें कीमत
पिछले कुछ समय से आपने विराट कोहली की कलाई पर एक बैंड देखा होगा
यह फिटनेस बैंड है जो विराट की फिटनेस को ट्रैक करता है, इस बैंड को बनाने वाली कंपनी अमेरिका की है।
पहले यह भारत में मौजूद नहीं था, लेकिन अब इसे फ्लिपकार्ट के जरिए कोई भी खरीद सकता है
यह एक फिटनेस बैंड है, इसकी सबसे खास बात है कि इसमें कोई स्क्रीन नहीं होती
इस कंपनी का नाम व्हूप (Whoop) है, इस बैंड को सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, दुनिया के कई स्पोर्ट्सपर्सन पहनते हैं
यह न केवल फिटनेस ट्रैक करता है बल्कि स्टेप्स काउंड, कैलोरी काउंट, हार्ट रेट, स्लीप क्वालिटी आदि पर भी नजर रखता है
यह यूजर के खाने से लेकर सोने और रिकवरी की हर डिटेल उपलब्ध कराता है, इससे यूजर को खुद को फिट रखने में मदद मिलती है
फ्लिपकार्ट पर WHOOP 4.0 वर्जन के एक साल का सब्सक्रिप्शन प्राइस अभी 26,990 रुपये है
IND vs PAK: रोहित का बड़ा धमाका, तोड़ा सचिन का ये महारिकॉर्ड
Learn more