Zelenskyy On Russia-Ukraine War: रूस ओर यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का बड़ा बयान सामने आया है. जेलेंस्की ने कहा कि ” यूक्रेन (Ukraine) में अगर शांति बहाल होती है और मेरी नाटो सदस्यता के लिए अगर इस्तीफे की जरूरत है, तो मैं तुरंत पद छोड़ने के लिए तैयार हूं, इसके बदले में यूक्रेन को NATO (North Atlantic Treaty Organization) में जगह मिलनी चाहिए.
यूक्रेन और रूस जंग के 3 साल पूरे होने पर वोलोदिमीर जेलेंस्की का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. यूक्रेन पर रूस के हमले को तीन साल हो चुके है. दोनों देशों के बीच युद्ध अभी भी जारी है. इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति ने शिखर सम्मेलन से कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान ने सबको चौंका दिया है.
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन जंग रोकने के लिए रूस के साथ युद्ध बंदियों की अदला-बदली को तैयार है. लेकिन रूस को यूक्रेनियों को रिहा करना चाहिए. और यह शुरुआत करने का एक उचित तरीका है.
रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर दागे 267 ड्रोन
प्रेस कॉन्फ्रेस में जेलेंस्की ने दावा किया कि शनिवार की रात को रूस ने यूक्रेन पर 267 स्ट्राइक ड्रोन दागे, जिसमें से वायु सेना ने 138 ड्रोन मार गिराए. इसके अलावा तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी गईं. इसमें क्रिवी रिह शहर में एक नागरिक की मौत की पुष्टि की गई. इस हमले को रूस की ओर से अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है.
बता दें कि यूक्रेन NATO सदस्यता के लिए संघर्ष कर रहा है. हालांकि रूस इसके विरोध में है. अब जेलेंस्की यह बयान पश्चिमी देशों और NATO को एक कड़ा संदेश दे सकता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति के बयान से यह साफ हो गया है कि उनकी प्राथमिकता NATO सदस्यता हासिल करना है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक