रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवती का शव कुएं से बरामद किया गया है। कुएं में लड़की की लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई और लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। मृतक युवती पिछले पांच दिनों से अपने घर से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में भी दर्ज कराई थी। मामले में एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिससे लड़की की मौत पर से पर्दा उठा है। 

READ MORE: MP भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत: ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख-पुकार,12 की हालत गंभीर     

पांच दिन से थी लापता

जानकारी के मुताबिक मृत युवती का नाम तिलक वर्मा पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 29 साल जो कि वार्ड 4 टोरिया की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि वो पिछले पांच दिनों से घर से लापता थी। परिवार ने इसकी शिकायत एसपी से की थी। जिसके बाद पुलिस युवती की खोजबीन में जुटी हुई थी। वहीं घटना के पांच दिन बाद आज सोमवार को युवती का शव कुएं में तैरते हुए बरामद किया गया। पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

READ MORE: ‘सर सुबह आइएगा..’, देर रात पिट गए स्पा सेंटर के कर्मचारी, CCTV में कैद हुई वारदात

कुएं में छलांग लगाते VIDEO आया सामने

दरअसल युवती का कुएं में छलांग लगाते हुए घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इसके बाद कोतवाली पुलिस और SDERF की टीम ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस के लिए यह जांच का विषय है कि आखिर युवती ने छलांग क्यों लगाई ? फुटेज के आधार पर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H