भोपाल। GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का भव्य आयोजन हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिसमें अडानी, रिलायंस, गोदरेज, पतंजलि ग्रुप जैसी कई बड़ी कंपनियों ने प्रदेश में निवेश करने की रूचि दिखाई।

चर्चा में GIS की यह तस्वीर

आज निवेश के अलावा एक तस्वीर भी चर्चा का विषय बन गई जिसके बाद सबके मन में यही सवाल आ रहा होगा कि भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी की मुलाकात हुई या नहीं। इससे जुड़ी एक तस्वीर भी सामने आई, जिसने इस विषय को और रोचक बना दिया। 

एक पंक्ति में दिखे राज्यपाल, पीएम, सीएम और अडानी

दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें सबसे पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव और उनके बगल में उद्योगपति गौतम अडानी बैठे हुए हैं। हालांकि, पब्लिक प्लेस पर पीएम मोदी और और गौतम अडानी की कोई मुलाकात नहीं हुई। लेकिन  फिलहाल जो तस्वीर सामने आई है, उससे स्पष्ट होता है कि आयोजन स्थल पर दोनों की मुलाकात हुई होगी। बता दें कि आयोजन के दौरान हॉल में मीडिया की एंट्री नहीं थी। जिस वजह से दोनों की मुलाकात को लेकर संशय बना हुआ है।  

सीएम डॉ. मोहन यादव से अडानी ने की चर्चा

हालांकि उद्योगपति गौतम अडानी की सीएम डॉ. मोहन यादव से कई विषयों पर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अवसर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर सार्थक चर्चा की। इस दौरान प्रदेश की अपार संभावनाओं, मजबूत बुनियादी ढांचे और उद्योगों के लिए अनुकूल नीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। यह संवाद प्रदेश में नए निवेश और औद्योगिक विकास के नए अवसर खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अडानी ने किया एक लाख 10 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का किया ऐलान

अडानी ग्रुप ने माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में एक लाख 10 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया। आज रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 3 लाख 71 हजार 200 करोड़ के MoU साइन किए गए। वहीं कुल 4 लाख 73 हजार 850 करोड़ रुपए के MoU हुए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H