महाकुंभ के आखिरी दिन जरूर करें भगवान शिव की इस विधि में पूजा
महाकुंभ 2025 का आखिरी बड़ा स्नान 26 फरवरी को पड़ रहा है, इस दिन फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी की तिथि है
महाशिवरात्रि के दिन श्रवण, परिघ योग का निर्माण हो रहा है, ऐसे में इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जातक के सभी कार्य पूर्ण हो सकते हैं
महाशिवरात्रि के दिन 4 पहर की पूजा करने की परंपरा है
इसी तिथि पर भगवान शिव ने शिवलिंग रूप धर प्रकट हुए थे, और इसी दिन मां पार्वती संग विवाह भी किया था
जो लोग 4 पहर की पूजा करने जा रहे उन्हें पहले पहर जलाभिषेक, दूसरे पहर दही और तीसरे पहर घी से अभिषेक और चौथे पहर का अभिषेक शहद से करना चाहिए
इसके बाद भगवान शिव को दूध, गुलाब जल, चंदन, दही, शहद, घी, चीनी और जल को मिलाकर तिलक और भस्म लगाना चाहिए
महाशिवरात्रि पर इन 3 चीजों के बिना भगवान शिव की पूजा व्यर्थ
Learn more