न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 60 से अधिक छात्र अचानक बीमार हो गए। दरअसल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) अमरकंटक में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां 60 से अधिक छात्र प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। इसमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज किया जा रहा है।

Weather Update: कभी गर्मी का एहसास तो कभी हल्की ठंड, तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी, जानिए क्या कहती है IMD की ताजा रिपोर्ट

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में भोजन के दौरान छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 60 से अधिक छात्र प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, छात्र विश्वविद्यालय के मेन्स हॉस्टल में भोजन कर रहे थे, तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसमें कई छात्रों को पेट में तेज दर्द, तो कुछ को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन इस घटना को छुपाने का प्रयास कर रहा है।

Bhopal में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह निवेशकों से करेंगे चर्चा, यहां देखें GIS का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

घटना के बाद अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की गई है और छात्रों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। यह घटना अमरकंटक के पोड़की इलाके स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की है। फिलहाल 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H