भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा व अंतिम दिन है। मंगलवार को भी दिनभर कई बैठकें होंगी। सीएम डॉ मोहन यादव 11:15 बजे से 12:30 बजे तक निवेशकों के साथ 121 मीटिंग करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से सीएम डॉ मोहन इन्वेस्टर्स के साथ सेकंड राउंड की मीटिंग करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “निवेश का महाकुम्भ” विकास का नया अध्याय… प्रगति और विकास के पथ पर गतिमान मध्यप्रदेश में निवेश के महाकुम्भ के दूसरे दिन भी जुड़ेंगे प्रदेश विकास के नये अध्याय… ‘Global Investors Summit 2025’ 25 फरवरी, 2025 भोपाल।

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए मेहमानों को मिलेगी इंडियन मोनालिसा, शालभंजिका की प्रतिकृति और बदरवास जैकेट, खास तोहफा लेकर जाएंगे उद्योगपति

इधर, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी GIS में शामिल होने पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आज नगरीय विकास क्षेत्र में बड़ा निवेश आएगा। मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट निवेश का महाकुंभ है। समापन सत्र से पहले लाखों करोड़ के MOU और निवेश प्रस्ताव आएंगे।

PM मोदी ने किया था आगाज

आपको बता दें कि 24 फरवरी (सोमवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया था। उन्होंने इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय भवन में GIS समिट का आगाज करते हुए मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की तेजी को लेकर राज्य सरकार को बधाई दी थी। साथ ही उन्होंने समिट को संबोधित करते हुए उद्योगपतियों को ‘ट्रिपल T’ यानी टेक्सटाइल्स, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी का मंत्र दिया था।

ये भी पढ़ें: GIS में आए डेलीगेट्स को मिला भगवान महाकाल का प्रसाद, वर्चुअल रियलिटी से की ओरछा-सांची और खजुराहो की सैर, एमपी पर्यटन की मेहमान नवाजी का ले रहे लुत्फ

कल इतने करोड़ का आया प्रस्ताव

पीएम मोदी ने कहा था कि टूरिज्म में एमपी अजब भी है और गजब भी है। मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने का यही सही समय है। गौरतबल है कि GIS में पहले दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के निवेश प्रस्ताव और एमओयू पर साइन हुए। इससे 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार के अवसर मिलेंगे। आज फिर कई लाख करोड़ के एमओयू साइन होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H