चंद्रकांत/बक्सर: प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम 2 दिन शेष हैं, लेकिन दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बक्सर जिले के रास्ते लौट रहे श्रद्धालुओं को लगातार हादसों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हो चुके हैं. सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गड़ही दीवाल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कार्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई.

मौके पर पहुंची 112 टीम

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्भ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कार्पियो सामने से आ रही सीमेंट लदी ट्रैक्टर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में 4 महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही 112 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया.

सभी को आई हैं गंभीर चोटें 

घायलों में प्रवीण कुमार, उनकी पत्नी पम्मी देवी, निर्मल कुमार राय, उनकी पत्नी पुष्पा देवी, मिक्की देवी (पति अजीत राय) और विभा राय शामिल हैं. प्रवीण कुमार और उनकी पत्नी पम्मी देवी को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि चिकित्सकों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है. 

पुलिस ने की घटना की जांच 

सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार और उनका परिवार भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव का निवासी है. वे रविवार को कुंभ स्नान के लिए गए थे और देर रात लौटते समय स्कार्पियो चालक को झपकी आ गई, जिससे यह दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज से 3 मार्च तक होगा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता, 750 कलाकार पहुंचे पटना