कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से नाबालिग छात्रा के गायब होने का मामला सामने आया है. वह घर से एग्जाम देने निकली थी. वहीं अब उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा में मिली है. पुलिस की टीम मुथरा के लिए रवाना हो चुकी है. इधर, परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर बवाल काटा.
यह मामला गिरवाई थाना क्षेत्र का है. विष्णु कॉलोनी सिकंदर कंपू की रहने वाली कक्षा 7वीं छात्रा सेंट टेरेसा स्कूल में पढ़ती है. वह कल एग्जाम देने के निकली थी. जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन स्कूल पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं थी. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत की. इस मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- होमवर्क पूरा न करने की ये कैसी सजा? टीचर ने UKG के स्टूडेंट को बेदम पीटा, शिकायत की तो प्रबंधन ने भी दी धमकी
हालांकि, वारदात को 24 घंट बीत चुके हैं. मंगलवार सुबह नाबालिग के परिजन और स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और उन्हें शांत कराया. फिलहाल, पुलिस नाबालिग की खोजबीन में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें