रायपुर। इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी सेवाओं का विस्तार किया है. इंडिगों ने 3 और नए रुट्स पर परिचालन शुरु कर दिया है. वहीं देश भर में 14 अतिरिक्त उड़ानों को शामिल कर लिया है. इंडिगों का ये विस्तार 1 अप्रैल से प्रभावी होगा.
प्रबंधन के मुताबिक इंडिगो चेन्नई-रायपुर, हैदराबाद-गोरखपुर और कोलकाता-गोरखपुर के बीच 1 अप्रैल से फ्लाइट शुरु करनी जा रही है. पहली बार इन रुटों के लिए इंडिगो अपनी सेवा शुरु कर रही है. इसके लिए 2599 रुपये के शुरुआती किराये के साथ बुकिंग्स शुरु कर दी है.
इंडिगो प्रबंधन द्वारा इन रुटों पर सीधी हवाई सेवा शुरु करने से इन क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधा होगी. पहले कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिये ही यात्रा करनी पड़ती थी. अब सीधी यात्रा होने से समय की बचत होगी.
विलियम बाउल्टंर चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर इंडिगो ने कहा कि चेन्नई, रायपुर और गोरखपुर को जोड़ने वाले 3 नये रूटस के साथ हमारे नेटवर्क में 14 नई उड़ानों को शामिल करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है. इंडिगो ने भारतीय बाजार में एक लो कॉस्टा कैरियर के रूप में परिचालन के 12 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं. इसके नेटवर्क में नई उड़ानों के शामिल होने से कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी, जो हम हमारे ग्राहकों को उपलब्ध कराना चाहते हैं. हम हमेशा ही अपने ग्राहकों को निरंतर ऑन-टाइम, विनम्र और झंझट-मुक्त सेवा तथा एकल किफायती उड़ान अनुभव उपलब्ध कराने का प्रयास करते रहते हैं.
अतिरिक्त फ्रीक्वेंसीज में शामिल हैं
चेन्नई-त्रिवेन्द्रम के बीच दूसरी फ्लाइट
बेंगलुरू-उदयपुर के बीच दूसरी फ्लाइट
बेंगलुरू-मंगलोर के बीच चैथी फ्लाइट
बेंगलुरू-चेन्नई के बीच नौंवी फ्लाइट