गाजियाबाद. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि अपनी ही शादी में दूल्हे ने राइफल लेकर रंगबाजी करते नजर आया. इस दौरान उसने हवा में फायरिंग भी की. उसके बाद दुल्हन ने भी डांस करते हुए एक राइफल लेकर हवा में लहराई नजर आई. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो कब का इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें- डिटेल दे दो, नहीं तो… 17% कर्मियों ने नहीं दिया संपत्ति का विवरण, योगी सरकार उठाएगी ये सख्त कदम…

बता दें कि पूरा मामला मोदीनगर की गोविन्दपुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहां एक शादी कार्यक्रम में नियमों के साथ खिलवाड़ करने का एक वीडियो सामने आय़ा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि गाने में दूल्हा औऱ दुल्हन डांस कर रहे हैं और फिर दूल्हे ने राइफल लेकर फायरिंग कर दी. इस दौरान दुल्हन भी पीछे नहीं रही, उसने भी हाथों में एक राइफल उठा ली.

इसे भी पढ़ें- ‘अगर बाबा तक बात पहुंची तो…,’ CM योगी को लेकर खेसारीलाल का बड़ा बयान, जानिए भोजपुरी सुपरस्टार ने ऐसा क्या कह दिया?

वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस डिटेल खंगाल रही है. जांच करके मामले में कार्रवाई की जाएगी. हालाकिं, घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या लोगों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, जो आए दिन लोग हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं?