Prajakta Koli Wedding: हल्दी में रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, दूल्हे की गोद में बैठकर किया डांस
वेब सीरीज द मिसमैच्ड 3 में नजर आ चुकी प्राजक्ता कोली शादी के बंधन में बंधने जा रही है
वे लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनाल के साथ आज यानी 25 फरवरी को 7 फेरे लेंगी
वेडिंग सेरेमनी और बाकी रस्मों का आयोजन कजरात में किया जा रहा है
वहीं कपल की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई हैं, जिसमें दोनों खूब Enjoy करते नजर आ रहे है
हल्दी सेरेमनी में होने वाले दूल्हा की गोद में बैठकर प्राजक्ता ने जमकर मस्ती की
हल्दी लगने से पहले प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल की मेहंदी सेरेमनी हुई
सेरेमनी में प्राजक्ता मेहंदी कलर का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत दिखीं
महाशिवरात्रि से पहले सपने में इन चीजों का दिखना है शुभ संकेत
Learn more