विपक्षी AAP ने CM हाउस में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों को लेकर सदन में हंगामा किया. LG वीके सक्सेना के भाषण के दौरान आप विधायकों ने मोदी-मोदी का नारा लगाया. बाद में नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित 21 AAP विधायकों को 3 मार्च तक निलंबित कर दिया गया. AAP के सभी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. अमनातुल्लाह खान को छोड़कर. उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह आज सदन में नहीं थे, इसलिए स्पीकर ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की.

CAG Report: शराब घोटाले को लेकर CAG की रिपोर्ट में क्या-क्या ?

दिल्ली सरकार ने विधानसभा का सत्र दो दिन के लिए बढ़ा दिया है, जिससे यह 28 फरवरी और 1 मार्च को भी चलेगा. पहले यह सिर्फ 3 दिन (24, 25 और 27 फरवरी) तक चलेगा, लेकिन 26 फरवरी को शिवरात्रि की वजह से छुट्टी होगी.

दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन, मंगलवार को CAG रिपोर्ट शराब नीति पर सदन में पेश की गई. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की. LG VK Saxena ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने रिपोर्ट को रोक दिया था. सदन में इसे नहीं रखा गया था. उनका संविधान खुलेआम उल्लंघन हुआ.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार को नई शराब नीति से 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है क्योंकि नीति कमजोर थी और लाइसेंस प्रक्रिया में बाधा डालती थी. तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक्सपर्ट पैनल से कुछ बदलाव की सिफारिश की, लेकिन उन्हें नहीं माना गया.

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने CAG रिपोर्ट पर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के अपने दोस्तों को शराब का काम देने से लगभग 4004 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 1%-1% की पार्टनरशिप बड़ी कंपनियों में देकर अरविंद केजरीवाल ने अपने अयोग्य सहयोगियों को शराब ठेका दिलवाया. CAG रिपोर्ट में सभी घोटालों का खुलासा हुआ है जो केजरीवाल ने पिछले 10 वर्षों से छिपाए रखा था.