भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि समिट में होने वाले एमओयू टूरिज्म को बढ़ावा देंगे। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व, “माधव टाइगर रिजर्व” का लोकार्पण करने जा रहे हैं।

मंगलवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भोपाल में आयोजित किए जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने जो नीतियां घोषित की हैं, जिस तरह से काम किया जा रहा है…मुझे विश्वास है कि इस समिट में होने वाले एमओयू यहां टूरिज्म को बढ़ावा देंगे।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: रूस के उल्यानोस्क के गवर्नर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की मुलाकात, एमओयू पर किए हस्ताक्षर

9वें टाइगर रिजर्व का लोकार्पण

इधर, सीएम डॉ मोहन यादव ने टूरिज्म समिट को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 8वां टाइगर रिजर्व प्रख्यात पुरातत्वविद् विष्णु वाकणकर जी के नाम पर स्थापित किया गया है। 10 मार्च को हम प्रदेश के 9वें टाइगर रिजर्व, “माधव टाइगर रिजर्व” का लोकार्पण करने जा रहे हैं। देश का एकमात्र राज्य है, जहां चीते हैं। इसके साथ ही तेंदुओं घड़ियालों और गिद्धों की संख्या भी प्रदेश में सर्वाधिक है।

ये भी पढ़ें: MP में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेंगे बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा- मुझे एमपी से प्यार हैं…

GIS के समापन सत्र में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

आपको बता दें कि ग्लोब्ल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, गजेंद्र सिंह शेखावत, और के.आर नायडू शामिल हुए। सभी ने उद्योगपतियों से बातचीत की। साथ ही मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले निवेश को लेकर चर्चा की। भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन होगा। समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H