हेमंत शर्मा, इंदौर. आगामी त्योहारों और पर्वों के मद्देनजर इंदौर कलेक्टर कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर आशीष सिंह ने की, जिसमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, धर्मगुरु और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और संभावित चुनौतियों से निपटने की रणनीति तय करना था.

बैठक में रखे गए अहम बिंदु

  • शांति व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत करना.
  • संभावित संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और पुलिस गश्त को तेज करने पर जोर.
  • थाना स्तर पर भी शांति समिति गठित कर निरंतर संवाद बनाए रखने का निर्णय.
  • किसी भी तरह की अफवाहों और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी.

बैठक के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अक्सर कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके तहत हर थाना स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना पर सख्त कार्रवाई होगी.

कलेक्टर ने सभी शांति समिति सदस्यों से सुझाव लेकर यह सुनिश्चित किया कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बना रहे, इसके लिए प्रशासन हर आवश्यक कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H