कुंदन कुमार, पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने राजद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार सिंह को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा एमएलसी की सदस्यता बहाल किए जाने पर खुशी जाहिर की है। एजाज अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, यह सच और सच्चाई की जीत है। सच परेशान हो सकता है, लेकिन उसे हराया नहीं जा सकता। यह बात इस फैसले से साबित हो गया।

न्यायपालिका पर और मजबूत होगा विश्वास

एजाज अहमद ने कहा कि, डॉ. सुनील कुमार सिंह ने धैर्य ,साहस और आत्मबल से डबल इंजन सरकार को बता दिया की जो सच्चाई पर होता है, उसे जीत अवश्य मिलती है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सुनील सिंह जी के हक में फैसला देकर यह बता दिया की न्यायपालिका न्याययिक प्रक्रिया में सच और सच्चाई को देखती है और उसी के आधार पर फैसला करती है।

सुनील सिंह की सदस्यता बहाली पर राजद के प्रदेश सचिव श्री जेम्स कुमार यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के श्री उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, इस फैसले से लोगों का न्यायपालिका पर विश्वास और मजबूत होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पर लगाई थी रोक

बता दें कि इस विधान परिषद के सीट के लिए बिहार में नामांकन भी हुए थे। एनडीए के प्रत्याशी ललन प्रसाद ने नामांकन भी किया था, लेकिन चुनाव से पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दे दिया है कि राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह की सदस्यता खत्म नहीं की जा सकती है, उसे फिर से बहाल किया जाए। 

ये भी पढ़ें- ‘बहुत काम हुआ है…’, PMCH के शताब्दी समारोह में सीएम नीतीश ने गिनाई अपनी उपलब्धियां, लालू सरकार को लेकर कही ये बात