रायपुर . होली रंगों का त्योहार माना जाता है रंगों के इस खास त्योहार के साथ हर किसी की यादें जुड़ी हुई होती हैं.फुल मस्ती और धमाल के साथ होली की हुड़दंग पुरानी यादों को ताजा कर देती है. आज हम आपको बॉलीवुड सितारों की होली के बारे में बताने वाले हैं.बॉलीवुड फिल्मों में होली का काफी गहरा नाता रहा है. फिल्मो के साथ साथ असल ज़िन्दगी में भी फ़िल्मी स्टार जमकर होली खेलते है.  होली का सेल‍िब्रेशन पृथ्वीराज कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन तक चला आ रहा है.  आज हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे होली सेलिब्रेशन की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्हें किसी वजह से रद्द करना पड़ा.

आरके स्टूडियो में खेली जाने वाली इस होली का काफी नाम था. इसमें सभी बड़े सितारे आते थे. उन्हें बकायदा आमंत्रण भेजकर बुलाया जाता था. इस दौरान सब गीत-संगीत का अपना हुनर दिखाते थे. सुबह से शाम तक गाना बजाना और खाना-पीना चलता था. इस होली का नेतृत्व राज कपूर साहब करते थे. 1988 में उनके निधन के साथ ही होली का ये सेलिब्रेशन भी बंद हो गया.यश चोपड़ा भी अपने यशराज स्टूडियो में होली पार्टी रखते थे. इसमें उनका स्टाफ और करीबी शामिल होते थे. उनके निधन के बाद ये पार्टी बंद हो गई.

 

अमिताभ बच्चन के जुहू वाले बंगले पर भी होली का बड़ा सेलिब्रेशन रखा जाता था. इसमें सभी बड़े सितारे शामिल होते थे. लेकिन 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों के बाद बच्चन फैमिली ने होली का जश्न नहीं मनाया. बाद में होली का धूमधाम से होने वाला सेलि‍ब्रेशन बंद हो गया.