पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. पिछले 24 घंटे से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के परिणाम को लेकर सस्पेंस चल रहा था. कांग्रेस व भाजपा दोनों ने अपनी-अपनी जीत का जश्न मना लिया था, लेकिन आज जब जिला पंचायत रिटर्निंग अफसर ने प्रमाण पत्र सौंपा तो स्थिति साफ हो गई. भाजपा के नंदिनी ढीढी को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत मिली है. उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया. वहीं क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा के बागी देशबंधु नायक ने 136 मतों से जीत हासिल की है. यहां भाजपा प्रत्याशी शोभाचन्द्र पात्र चुनाव हार गए. गरियाबंद जिले में भाजपा ने कुल 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. तीन में निर्दलीय और एक में कांग्रेस की जीत हुई है.

छावनी में तब्दील हुआ कलेक्ट्रेट

क्षेत्र क्रमांक एक हाई प्रोफाइल सीट बन गया था. कांग्रेस की होमा देवी सांग के परिणाम से मामला जुड़ा था. सस्पेंस के बीच भूपेश बघेल का भी सियासी बयान आ गया था. आज सुबह से राजधानी व अन्य कोने-कोने से कई गाड़ियों में कांग्रेस समर्थक का जमावड़ा गरियाबंद मुख्यालय में हो गया था. किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो, इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था. कलेक्टोरेट परिसर में किसी भी अनाधिकृति व्यक्ति के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया था.

जिला पंचायत में भी भाजपा की सरकार : जिलाध्यक्ष

भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बदौलत डबल, ट्रिपल के बाद अब जिला पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनाकर विकास के लिए चौबल इंजन की सरकार बनाने जा रहे हैं.

जानिए 5 सीटों में कैसा था समीकरण

क्षेत्र क्रमांक 1 में परिणाम आना बाकी था, जिसमें भाजपा की नंदिनी ढीढी ने जीत हासिल की है. क्षेत्र क्रमांक 2 से नंदनी ओंकार साहू ने 4 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज किया है. शुरू से ही नंदिनी के पक्ष में हवा थी. क्षेत्र क्रमांक 3 का परिणाम सबको चौंका दिया. यहां कांग्रेस से बागी होकर मैदान में राघोबा महाडीक के सुपुत्र इंद्रजीत महाडीक ने 2 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज किया है. भाजपा के प्रत्याशी चंद्र शेखर साहू हार गए. साहू दूसरी बार जिला पंचायत के मैदान में थे. उन्हें भाजपा विधायक रोहित साहू के करीबी नेता के रूप में जाना जाता है. क्षेत्र क्रमांक 10 में भाजपा अधीकृत प्रत्याशी नेहा सिंघल ने 5 हजार से भी अधिक मतों से जीत दर्ज की. नेहा दो बार की जनपद अध्यक्ष रही हैं. वहीं क्षेत्र क्रमांक 11 में भाजपा में भाजपा के बागी देशबंधु नायक ने 136 मतों से जीत हासिल की है.

जानिए क्षेत्रवार जिपं सदस्यों की स्थिति

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – विजेता नाम
क्षेत्र क्रमांक 1. – नंदिनी ढीढी (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक 2 – नंदनी साहू (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक 3 – इंद्रजीत महाड़िक (निर्दलीय)
क्षेत्र क्रमांक 4 – लेखराज ध्रुवा (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक 5 – शिवांगी चतुर्वेदी (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक 6 – लालिमा ठाकुर (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक 7 – संजय नेताम (कांग्रेस)
क्षेत्र क्रमांक 8 – लोकेश्वरी नेताम (निर्दलीय)
क्षेत्र क्रमांक 9 – गौरीशंकर कश्यप (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक 10 – नेहा सिंघल (भाजपा)
क्षेत्र क्रमांक 11 – देशबंधु नायक (निर्दलीय)