Champions Trophy 2025 AUS vs SA: रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। इस मैच के लिए टॉस भी नहीं हो सका। मैच रद्द होने की वजह से अब दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक जुड़ गया है। ऐसे में अब ग्रुप बी में सेमीफाइनल की रेस अंतिम मुकाबले तक चल सकती है। आइए जानते हैं कि सेमीफाइनल का समीकरण कैसा रहेगा?

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। इस ग्रुप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान अपना-अपना पहला मैच हार चुके हैं। इंग्लैंड 0 पॉइंट्स और -0.475 के रन रेट के साथ तीसरे और अफगानिस्तान 0 पॉइंट्स और -2.140 के रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है। वहीं आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला रद्द होने के चलते दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला है, जिसके बाद साउथ अफ्रीका 2 मैचों में 1 जीत, 1 ड्रा, +2.140 के रन रेट और 3 पॉइंट्स के साथ पहले, जबकि ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में 1 जीत, 1 ड्रा, +0.475 के रन रेट और 3 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।

इंग्लैंड और अफगानिस्तान में से किसी एक का बाहर होना तय

बता दें कि आज का मैच ड्रॉ होने के बाद अब इंग्लैंड-अफगानिस्तान को सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें अगले दोनों मैचों में जीत मिले क्योंकि ऐसा करके उनके 4 अंक हो जाएंगे, लेकिन इन दोनों टीमों के बीच आपस में भी मैच होना है, जिसकी वजह से अब दोनों टीमों में से एक टीम ही सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी। वहीं इंग्लैंड या अफगानिस्तान में से कोई टीम अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है तो फिलहाल टॉप-2 में मौजूद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से कोई एक टीम बाहर भी हो सकती है।

ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जा चुके हैं भारत और न्यूजीलैंड

ग्रुप ए की बात करें तो उससे भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं। दोनों टीमों के अभी चार-चार अंक हैं, दूसरी ओर पाकिस्तान और बांग्लादेश दो-दो मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अभी ग्रुप ए में 2 मैच खेले जाने बाकी हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पॉइंट्स टेबल

सेमीफाइनल में किस टीम से होगा भारत का मुकाबला?

गौरतलब है कि भारत के पास फिलहाल 2 मैचों में 4 अंक हैं। अब उनका अगला मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अंतिम ग्रुप मैच में 2 मार्च (रविवार) को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा। अगर भारत वह मैच जीत जाता है तो वह ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा। अगर ऐसा होता है तो वह ग्रुप बी के उपविजेता से खेलेगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। अगर भारत कीवी टीम के खिलाफ अपना अंतिम गेम हार जाता है, तो वह ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहेगा। उस स्थिति में, मेन इन ब्लू का मुकाबला ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने वाली टीम से होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H