पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में स्थित NCL (नार्दर्न कोल्डफील्ड लिमिटेड) में बड़ा हादसा हो गया। अमलोरी में निर्माणाधीन नाली का प्लेट निकलने के दौरान दो मजदूर दब गए। 5 JCB की मदद से उनकी तलाश की गई। कड़ी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया और फौरन उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया।

GIS 2025 में बना निवेश का रिकॉर्ड: 2 दिन में 26.61 लाख करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव, 17.34 लाख लोगों को रोजगार

पूरी घटना नवानगर थाने के महुआ मोड की है। यहां राम शिरोमणि शहवाल ने NCL में नाली निर्माण का ठेका लिया है। आज मंगलवार को दो मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H