लखनऊ. महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने CM योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने 2013 के कुंभ मैनेजमेंट की सराहना करते हुए कहा कि वह बेहतर कहा जाएगा. अखिलेश ने कहा कि 2025 का महाकुंभ ‘मिसमैनेजमेंट’ के लिए जाना जाएगा. अखिलेश ने सुझाव दिया कि किसी से स्टडी करा लें, सच सामने आ जाएगा.

वहीं अखिलेश यादव ने मेडिकल कॉलेज को लेकर भी यूपी सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि हमने कभी नाम नहीं बदला. वहीं, 2027 में सपा सरकार बनने पर बाबा साहब के नाम पर एक्सप्रेसवे बनाने का वादा किया. साथ ही नौजवानों को पक्की नौकरी देने का भी ऐलान किया है. इन सबसे ये लग रहा है कि सपा ने अभी से 2027 की तैयारी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : सदन में जमकर गरजे ‘बाबा’ : सपा को सुनाई खरी-खोटी, बोले- ये लोग भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगते हैं, महाकुंभ को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

योगी ने सदन में सपा पर साधा निशाना

बता दें कि सीएम योगी ने आज विधानसभा में सपा को जमकर घेरा. उन्होंने सपा पर मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि सपा ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया, लखनऊ के भाषा विवि का नाम मान्यवर कांशीराम के नाम पर था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H