इमरान खान, खंडवा। आज भोले बाबा को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शनों का विशेष महत्व है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु का पहुंचना शुरू है, तो कुछ कल रात से ही यहां डटे हुए है।

महाशिवरात्रि के मौके पर शिवलयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। सुबह 4 बजे श्रद्धालु नर्मदा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे। स्नान के बाद शिवभक्त अपने भोले बाबा के दर्शनों के लिए कतारों में लगने लगे है। वहीं खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए है।

ये भी पढ़ें: 26 फरवरी महाकाल आरती: महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

अनुमान है कि महाशिवरात्रि के पर्व पर लगभग दो लाख श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। जेपी चौक पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ज़िग जैग बनाया गया है। वहीं नर्मदा के घाटों पर होम गार्ड और गोताखोरों की टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मोहन की शिवभक्ति: महाकाल के दर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन, महाशिवरात्रि पर की पूचा-अर्चना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H