CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजिम कुंभ कल्प मेला 2025 के समापन समारोह में शामिल होंगे. निर्धारति कार्यक्रम के मुताबिक, वे शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर विश्राम गृह, राजिम पहुंचेंगे. जिसके बाद शाम 7 बजे राजिम कुंभ कल्प 2025 के समापन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 9 बजे वे रायपुर के लिए लौट जाएंगे. 

मुख्यमंत्री साय ने क्रांतिकारी वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर किया नमन 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने क्रांतिकारी वीर सावरकर की पुण्यथिति पर उन्हें नमन किया. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि  महान क्रांतिकारी, मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन. वीर सावरकर ने अंग्रेजी अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ी. उन्होंने अपने जीवन में अकल्पनीय यातनाएं सही, लेकिन कभी अपने संकल्प से पीछे नहीं हटे और सदैव स्वाधीनता के लिए संघर्षरत रहे. आज उनकी पुण्यतिथि पर हम संकल्प लें कि उनके विचारों को जीवंत रखेंगे, भारत की अखंडता और स्वाभिमान को सदैव बनाए रखेंगे.

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भक्तों का लगा तांता

देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी इस पर्व को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. प्रदेश के सभी शिवालयों में सुबह 4 बजे से ही भोलेनाथ के दर्शन करने और उनका अभिषेक करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया है और मंदिरों में भी सुंदर फूलों से साज-सज्जा की गई है. पूरा प्रदेश आज शिवमय हो गया है.

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम 

छत्तीसगढ़ में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आगामी दिनों में प्रदेश में पारा चढ़ेगा. अधिकांश क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं अधिकतर इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान दुर्ग में 34.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दो मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

शहर में आज के कार्यक्रम 

नाट्य मंचन

 इमहान क्रांतिकारी वीर विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर हिंदी नाटक ‘अनादि मैं, अनंत मैं’ का मंचन, चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में शाम 7 बजे से.

विमोचन 

सतनामी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन की वैवाहिक परिचय पत्रिका ‘बंधन’ का विमोचन, न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में दोपहर 2 बजे से.

महाशिवरात्रि पर आज सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कल 26 फरवरी को श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर चौबे कॉलोनी में सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है. जिसमें मशहूर भजन सम्राट विनय अग्रवाल एंड पार्टी प्रस्तुति देगी. आयोजक रीना हेमंत जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर मंदिर में सुबह रुद्राभिषेक, पूजा-अर्चना के साथ ही पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा. संध्या 5 बजे से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. तत्पश्चात फलाहार व भंडारा का आयोजन जाएगा.

मप्र के पूर्व सीएम पं. श्यामाचरण शुक्ल की जयंती कल

संस्कृति विभाग के तत्वावधान में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल की जयंती 27 फरवरी को मनाई जाएगी. सुबह 10 बजे जीई रोड पर स्वर्ण जयंती तिराहा गांधी-नेहरू उद्यान गौरव पथ फेस-1 के सामने स्थित शुक्ल की प्रतिमा के समक्ष जोन क्रमांक 4 के सहयोग से पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है.