60s की टॉप एक्ट्रेस में से एक अरुणा ईरानी (Aruna Irani) का ऐसा हाल हो गया जिसे देखकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. उनको मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसी हालत में दिखी कि उन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. अरुणा ईरानी (Aruna Irani) के हाथ में बैसाखी और उन्हें व्हीलचेयर पर स्पॉट किया गया है. ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उदास दिखा चेहरा

बता दें कि अरुणा ईरानी (Aruna Irani) को व्हीलचेयर पर देखकर उनके फैंस को उनकी चिंता हो रही है. वहीं एक्ट्रेस का एयरपोर्ट पर उतरा चेहरा, हाथों में बैसाखी लिए बुरे हाल में नजर आईं. जिसके बाद से फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

क्या हुआ एक्ट्रेस को?

दरअसल, करीब दो हफ्ते पहले अरुणा ईरानी (Aruna Irani) बैंकॉक में गिर गई थीं. जिससे उन्हें काफी गंभीर चोट आई थीं. वहीं, अब इलाज के बाद एक्ट्रेस मुंबई वापस आईं और एयरपोर्ट पर दिखाई दी हैं. खास बात है कि अरुणा ईरानी (Aruna Irani) वीडियो में पुराने गाने गुनगुनाती नजर आ रही हैं. ये गाना है- ‘चलती का नाम गाड़ी’. इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

चाइल्ड एक्ट्रेस से किया डेब्यू

500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं अरुणा ईरानी (Aruna Irani) ने साल 1961 में आई ‘गंगा जमुना’ में चाइल्ड एक्ट्रेस का रोल निभाकर डेब्यू किया था. इसके बाद ‘अनपढ़’, ‘कारवां’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘गरम मसाला’ और ‘दो फूल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. यहां तक ‘बेटा’ फिल्म में निभाया गया उनका किरदार तो आजतक लोगों को याद है. इस फिल्म में इन्होंने ऐसा निगेटिव रोल निभाया था कि दूसरा फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता था. ये आखिरी बार बड़ी स्क्रीन पर ‘ये दिल आशिकाना’ फिल्म में नजर आई थीं.