जयपुर. प्रदेशभर में आज महाशिवरात्रि महापर्व बड़े ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सभी मंदिर में बम-बम भोले, हर-हर महादेव, जय भोले नाथ और ऊं नम: शिवाय के जयकारों से गूंज रहे हैं. जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, सीकर और अन्य जिलों के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु दूर-दूर से शिव मंदिरों में भगवान के दर्शन और जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. 

फाइल फोटो: जयपुर स्थित ताड़केश्वर मंदिर में दुग्धाभिषेक

महाशिवरात्रि के अवसर सभी शिव मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा और जलाभिषेक किया जा रहा है. मंदिर प्रांगण को सुंदर फूलों से सजाया गया है.

फाइल फोटो: अजमेर के अंदरकोट स्थित श्री झरनेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का सैलाब

जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर और झारखंड महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. दोनों मंदिरों में जलाभिषेक के लिए 2-2 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं, जयपुर के सोडाला स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में संगम नगरी प्रयागराज से 42 हजार लीटर जल लाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जा रहा है.

फाइल फोटो: जयपुर स्थित झारखंड महादेव मंदिर
फाइल फोटो: झारखंड महादेव मंदिर

अजमेर के श्री झरनेश्वर महादेव मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया है, और यहां 15 हजार लीटर पानी में विशेष प्रसाद तैयार किया जा रहा है. जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है.

फाइल फोटो: उदयपुर से लगे कैलाशपुरी स्थित एकलिंग नाथ जी मंदिर

उदयपुर मेवाड़ क्षेत्र के आराध्य भगवान एकलिंग जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु रात से ही रवाना हो गए थे. प्रदेशभर में सुबह से ही रूद्र पाठ के साथ पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है. महाशिवरात्रि के इस पर्व पर शिवालयों में भक्तों की आस्था और श्रद्धा देखते ही बन रही है.