Bihar News: शिक्षा विभाग और सरकार बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दृढ संकल्पित है. हालांकि कुछ शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन स्कूल में शिक्षकों का नशे में धुत होना और आपस में मारपीट का वीडियो वायरल होता रहता है, जो बिहार शिक्षा को कंलकित करता रहता है. ऐसा ही एक मामला पूर्णिया से सामने आया है, जहां एक स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंच गए.

अन्य शिक्षकों और बच्चों के साथ गाली-गलौज

स्कूल आने के बाद नशे की हालत में हेडमास्टर शिक्षक स्कूल के अन्य शिक्षकों और बच्चों को गाली गलौज करने लगा. ग्रामीणों तक बात पहुंचते ही ग्रामीण शिक्षक का विरोध करने लगे. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी.सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस विद्यालय पहुंच गई और नशे में धूत हेडमास्टर को गिरफ्तार कर थाना लेकर चले गए. पूरा मामला कसबा प्रखंड अंतर्गत लखना पंचायत के रूसाबड़ी गांव के मजगामा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का है.

ग्रामीणों का कहना है कि, आए दिन हेड मास्टर शराब के नशे में स्कूल आया करते थे. गांव के लोगों ने कहा कि, हेडमास्टर शराब के नशे में धूत होकर होकर अचानक स्कूल पहुंच गए. स्कूल पहुंचने के बाद बच्चे और स्कूल शिक्षकों को गाली गलौज करने लगे, जैसे ही बाद ग्रामीणों का पता चला ग्रामीण स्कूल आकर पहले जमकर हंगामा किया. उसके बाद कसबा पुलिस को घटना की सूचना दी.

पुलिस ने शराबी हेडमास्टर को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कसबा थाने पुलिस ने हंगामे को शांत कराया और शराब के नशे में धूत मास्टर को गिरफ्तार कर लिया. स्कूल में हंगामे की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और शिक्षा पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की, जिसके बाद पता चला कि मास्टर साहब शराब के नशे में धुत हैं.

पुलिस हेडमास्टर को गिरफ्तार कर कस्बा स्वास्थ्य केंद्र ले गई और वहां शिक्षक की जांच कराई गई. जांच में शिक्षक के शराब पीने की पुष्टि हुई है. बाद में कसबा थाने की पुलिस ने शराबी हेडमास्टर को जलालगढ़ थाना के हवाले कर दिया. वहीं,, कसबा बीडीओ ने कहा कि शराब के नशे में धूत हेडमास्टर के खिलाफ शिक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2025: हर हर महादेव के नारे से गूंज उठे बिहार के शिवालय, पटना में 32 जगहों पर निकलेगी शोभायात्रा