आगरा. ताजमहल में महिला के शिवलिंग लेकर प्रवेश करन का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटन पुलिस का बयान सामने आया है. एसीपी का कहना है कि महिला ताजमहल के अंदर नहीं पहुंची. ना ही शिवलिंग लेकर महिला ने ताजमहल में पूजा अर्चना की है. फर्जी वीडियो बनाकर किया इसे वायरल किया गया है. CISF ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है. तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh Maha Shivratri 2025 Amrit Snan : महाकुंभ के अंतिम स्नान को लेकर एक्टिव दिखे सीएम योगी, सुबह 4 बजे की मॉनिटरिंग

बात इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. बीते साल 05 अगस्त को भी एक महिला ने भगवा झंडा लहराया दिया था. महिला ने ताजमहल के अंदर पानी भी चढ़ाया था. अखिल भारत हिंदू महासभा ने पानी को गंगाजल बताया था. वहीं सीआईएसएफ जवान ने महिला को पकड़ा. इसके दो दिन पहले ही (03 अगस्त) ताजमहल में मथुरा के दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया था. जिसके बाद सावन के तीसरे सोमवार के दिन मीना राठौर नाम की महिला ने भगवा झंडा लहराया था.

युवक ने किया गंगाजल चढ़ाने का दावा

तीन अगस्त को हिंदू महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे युवक ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए बोतलों में गंगाजल लेकर मुख्य मकबरे की तरफ बढ़ रहे थे. पुलिस के सामने युवकों ने ताजमहल में जल भी चढ़ाया था. फिर ओम नमः शिवाय का नारा लगाते हुए वो परिक्रमा करने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद वहां तैनात CISF की टीम हरकत में आई और दोनों युवकों को पकड़ा था.

गंगाजल चढ़ाता युवक