कुंदन कुमार, पटना. बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पत्र लिखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. हालांकि इस्तीफे का उनका पत्र अब सुर्खियों में हैं. क्योंकि पत्र में कुछ शब्दों में वर्तनी की अशुद्धियां हैं.

‘दो लाइन का त्यागपत्र भी लिखना नहीं आता’

इस बीच राजद ने दिलीप जायसवाल के इस्तीफे वाले पत्र पर तंज कसा है. राजद ने कहा कि, ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है, अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी हैं.

दिलीप जायसवाल द्वारा लिखे गए इस्तीफे में कुछ शब्दों में त्रुटियां नजर आई. पत्र में बिहार को विहार, सूचित को सूचित, डॉ. को डा., इस्तीफा को इस्तिफा, कार्रवाई की कार्रवायी लिखा गया.

अपने इस्तीफे पर दिलीप ने कही ये बात

इस बीच राजद ने दिलीप जायसवाल ने अपने इस्तीफे पर बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि, एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लेकर हमने इस्तीफा दिया है. साथ ही दिलीप जायसवाल ने कहा कि, बिहार कैबिनेट का आज विस्तार होगा. शाम में 4 बजे विस्तार होगा और सात नए हमारे साथी कैबिनेट में शामिल होंगे, जब उनसे पूछा गया कि कौन-कौन लोग उस कैबिनेट में शामिल होंगे? तो उन्होंने कहा कि, इसकी जानकारी हम आपको नहीं दे सकते हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री से लिस्ट जाती है और यह गुप्त रखा जाता है.

ये भी पढ़ें- राजभवन ने स्वीकार किया दिलीप जायसवाल का इस्तीफा, कैबिनेट विस्तार से पहले पद से दिया रिजाइन