आकाश श्रीवास्तव, नीमच. जिले के मनासा जनपद पंचायत क्षेत्र के मालखेड़ा गांव में बुधवार सुबह उस वक्त बवाल हो गया, जब एक ही समाज के दो पक्ष युवती को भगा ले जाने की बात पर आमने-सामने आ गए. इस दौरान पथराव भी हुआ. दरअसल, गांव लखारिया दांतोली के समाज का आरोप है कि उनके गांव की युवती को मालखेड़ा गांव का युवक भगा ले गया है.

जब इस बारे में सुबह युवती के परिजनों को जानकारी हुई तो वे आरोपी युवक के गांव लाठी-डंडों के साथ पहुंचे. इस दौरान हल्का पथराव हुआ. हालांकि, मालखेड़ा गांव के बंजारा समाज के ही कुछ और परिवार के लोगों ने आक्रोशित लखारिया दांतोली पक्ष के लोगों को समझाकर शांत किया. बताया जा रहा है कि आक्रोश को देख युवक के परिवार घर छोड़कर भाग गए.

इसे भी पढ़ें- अचलेश्वर महादेव की आस्था भी अटूट: 300 साल प्राचीन मंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, यहां हैं स्वयंभू शिवलिंग, जानें इतिहास

युवक-युवती बीते रात में घर से भागे हैं. समाज की परंपरा अनुसार दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है. ऐसे में दोनों का इस तरह भागना समुदाय की नजर में गलत माना जाता है. जिसके चलते यह विवाद हुआ है. फिलहाल, गांव में समाज की पंचायत बैठी हुई है, जो विवाद को सुलझाने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा से 51 लीटर जल लेकर उज्जैन पहुंचा भक्त: गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का संकल्प, 93 दिनों में 1100 KM की पैदल यात्रा, महाकाल का अभिषेक करने जताई इच्छा

सूचना पर मनासा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और सभी पक्षों को समझाया गया है. विवाद से जुड़े कुछ वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. जिसमें पथराव करते हुए और हाथों में लाठी डंडे लिए लोग दिखाई दे रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H