Microsoft free Office version: माइक्रोसॉफ्ट अब बिना किसी Microsoft 365 सब्सक्रिप्शन या लाइसेंस के फ्री ऑफिस इस्तेमाल करने का मौका दे रहा है. हालांकि, इसमें कुछ शर्तें हैं, जैसे यह केवल OneDrive पर फाइल सेव करने देगा और इसमें विज्ञापन (Ads) भी दिखेंगे.

Free Microsoft Office वर्जन की खासियत:

  • बिना सब्सक्रिप्शन Word, Excel और PowerPoint का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • फाइल केवल OneDrive पर सेव होगी, लोकल कंप्यूटर पर नहीं.
  • हर कुछ घंटों में 15 सेकंड का म्यूटेड ऐड अपने आप चलेगा.

कुछ फीचर्स मिसिंग होंगे – जैसे ऐड-इन्स इंस्टॉल करने की सुविधा, डेटा ऐनालिसिस, वॉटरमार्क ऐड करने का विकल्प आदि.

जानिए, कैसे एक्सेस करें Microsoft Office का यह फ्री वर्जन

  •  Microsoft की आधिकारिक वेबसाइट से इसका सेटअप डाउनलोड करें.
  •  किसी भी Office ऐप (Word, Excel, PowerPoint) को खोलें.
  •  जब साइन-इन का ऑप्शन आए, तो “Skip for now” बटन दबाएं.
  •  अब “Continue for free” विकल्प चुनें.
  •  अगली स्क्रीन पर “Save to OneDrive” विकल्प चुनें.

क्या यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है?

अभी यह सीमित संख्या में ही कुछ यूजर्स को टेस्टिंग के लिए दिया जा रहा है.

PCWorld से बातचीत में Microsoft ने कहा कि वह केवल “सीमित परीक्षण” कर रहा है और इस फ्री वर्जन को व्यापक रूप से लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है.

अगर आप बिना सब्सक्रिप्शन Microsoft Office का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हालांकि, OneDrive पर ही फाइल सेव करने की बाध्यता और विज्ञापनों की मौजूदगी को ध्यान में रखना होगा.