भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों तलाक की खबर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चहल ने मजाक में धनश्री को लेकर एक बड़ा खुलासा करते नजर आ रहे हैं. वो बताते हैं कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) हर झगड़े के बाद डायमंड की मांग करती हैं.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का ये वीडियो ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ का है, जब चहल अपनी पत्नी को सपोर्ट करने पहुंचे थे. शो के होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को एक मजेदार गेम खिलाया था. जिसमें उन्हें एक शब्द पहचानना था. जब धनश्री की बारी आई, तो उनके कार्ड पर ‘डायमंड’ लिखा था. जैसे ही उन्होंने अंदाजा लगाया, चहल ने हंसते हुए कहा, ‘जो आप हमेशा मांगती हो’. इस पर धनश्री ने चौंककर पूछा, ‘क्या?’.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

‘डायमंड’ की मांग करती थीं धनश्री?

इसके बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मजाक में कहा कि जब भी लड़ाई होती है, धनश्री कुछ न कुछ मांगती हैं. पत्नी को सपोर्ट करने पहुंचे थे. शो के होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बताया कि वे लड़ाई के बाद माफी मांगने की बात कहती हैं, लेकिन हीरे मांगने वाली बात से वो हैरान रह गईं थीं. उन्होंने चहल से पूछा कि उन्होंने कब डायमंड की मांग की थी. चहल ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि धनश्री असल में डायमंड्स की मांग नहीं करती हैं, ये सिर्फ एक मजाक था. हालांकि, उनके फैंस वीडियो को उनकी शादीशुदा लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

तलाक की अफवाहों पर कोई पुष्टि नहीं

बता दें कि दोनों पिछले साल 2024 से अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन अब तक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के रिश्ते में कुछ समय से तनाव चल रहा है. दोनों ने दिसंबर, 2020 में शादी की थी, जिसके बाद ये कपल हैप्पी लाइफ जी रहा था, लेकिन हाल ही में उनके अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगीं.