प्रयागराज. महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन महाशिवरात्रि पर भारतीय वायु सेना ने मेला क्षेत्र में भव्य एयर शो आयोजित किया. आसमान में विमानों के हैरतअंगेज करतबों ने श्रद्धालुओं और दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इस शानदार प्रदर्शन ने महाकुंभ के समापन को ऐतिहासिक बना दिया.

बता दें कि आज देशभर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के साथ ही महाकुंभ का भी आज समापन होगा. अंतिम अमृत स्नान भी जारी है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ के 45वें और आखरी दिन स्नानर्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. सुबह से स्नान का सिलसिला शुरू हो गया है. लोग श्रद्धा के साथ आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस बीच पूरा मेला क्षेत्र हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा.

इसे भी पढ़ें : इसे भी पढ़ें : Mahakumbh पर DGP का बयान, बोले- महाकुंभ बिना किसी बड़ी त्रासदी के संपन्न हो गया, हमने भीड़ प्रबंधन का अभूतपूर्व मॉडल पेश किया

अब तक 64 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

बता दें कि अब तक महाकुंभ में 64 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस पावन तीर्थ में अब तक कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. कुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, उत्तराखंड के राज्यपाल, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मंत्रिमंडल, सांसद, विधायक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति भी संगम स्नान कर चुके हैं.