रायपुर- फर्जी ई-वे बिल से माल ले जाते एक ट्रांसपोर्टर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस चौक पर नाकेबंदी की थी. ट्रक पहुंचने पर जांच की गई. इस दौरान ड्राइवर ने फर्जी ई-वे बिल दिखाया. जिसे जवानों ने पहचान लिया. इसके बाद आरोपी सन्नी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह आमापारा पुलिस की कार्रवाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक रोककर आरोपी की तलाशी ली गई. आरोपी के पास एक अवैध कट्टा मिला. जिसे जब्त कर लिया गया. फिलहाल आमानाका पुलिस ने आरोपी सन्नी सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
क्या है ई-वे बिल
जीएसटी लागू होने से पूरे देश में एक कर प्रणाली लागू हो गई है. इसे लागू कर टैक्स चोरी रोकने की कवायद की गई थी. लेकिन इसमें भी कर चोरी हो रही है. फर्जी ई-वे बिल से चोरी की जा रही है.
ई-वे बिल उस दस्तावेज को कहते हैं जो छोटे-बड़े कारोबारियों के लिए जरूरी होता है. कारोबारी अगर 50 हजार रुपए से ज्यादा के किसी प्रोडक्ट का एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर राज्य के भीतर सप्लाई करते हैं तो ई-वे बिल जनरेट करना होता है. यह नियम पच्चास हजार रुपए से ज्यादा के प्रोडक्ट पर लागू होता है.