इदरीश मोहम्मद, पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघों से गुलजार है. यही कारण है कि लगातार वहां देश के कोने-कोने से सैलानी बाघों का दीदार करने के लिए आ रहे हैं और सैलानियों को लगातार दिख रहे बाघों की वजह से पन्ना टाइगर रिजर्व फोटोग्राफरों और सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है.

वहां आने वाले पर्यटक प्रतिदिन बाघों की अटखेलियां देख रोमांचित हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजर आज पन्ना टाइगर रिजर्व आए पर्यटकों को उस वक्त देखने को मिला, जब पन्ना टाइगर रिजर्व की फेमस बाघिन-141 अपने शावकों को पिपरा टोला में घास के मैदान में जंगल की बारीकियां सिखा रही थी और उन्हें ट्रेनिंग दे रही थी.

इसे भी पढ़ें- गिद्धों को भा रहा MP का ये शहर, एक साल में 432 से बढ़कर संख्या हुई इतनी, CM डॉ मोहन ने की वन विभाग की सराहना 

इसे भी पढ़ें- अद्भुत चमत्कार! यहां त्रिशूल से निकल रहा अमृत जल, मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, VIDEO वायरल

इस दौरान बाघिन और उसके शावक गाड़ियों के काफी नजदीक पहुंच गए. इस रोमांचित करने वाले नजारे को सौलानियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, जब बाघिन और शावक जिप्सी के काफी नजदीक पहुंच गए थे तो सैलानी कुछ समय के लिए दहशत में आ गए और उनके पसीने छूट गए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H