पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद- पांडुका थाने से करीब आधे किमी पहले सड़क हादसा हो गया. इसमें एक इंजीनियर की मौत हो गई. इंजीनियर होली मनाने अपने बुलेट वाहन से धमतरी स्थित निवास जा रहा था. देर शाम को पांडुका पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली. मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे. सड़क किनारे पड़े घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक के जेब में मोबाइल मिला. मोबाइल में दर्ज नम्बर के आधार पर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. मृतक की पहचान प्रवीण ठाकुर के रूप में हुई. जो पीएमजीएसवाय में इंजीनियर के पद पर पदस्थ था.
बताया जा रहा है कि वह अपने बुलेट से घर के लिए निकला था. आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से ही यह दुर्घटना हुई है. बहरहाल पांडुका पुलिस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है.