कानपुर. जमीन-जायदाद का लालच इंसान को कुछ भी करा सकता है. ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया है. जहां एक बेटे ने अपने ही घर में चोरी की. हैरत की बात ये है कि बच्चा सिर्फ 10वीं क्लास में पढ़ता है. इस उम्र में उसने अपने ही घर पर हाथ साफ कर दिया. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे लगा कि उसके पापा ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक ये घटना 24 फरवरी की है. पनकी में रहने वाले जूता कारोबारी ने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच पड़ताल में उनका बेटा ही चोर निकला. उनका इकलौता बेटा हाईस्कूल का छात्र है.

इसे भी पढ़ें : गुरू शादी हो तो ऐसी हो… दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, देखने के लिए गांव वालों का उमड़ा सैलाब, देखें अनोखी शादी का VIDEO

मोहल्ले की गलत संगति ने बिगाड़ा

कारोबारी के मुताबिक उनका बेटा करीब 6 महीने मोहल्ले के कुछ लड़कों के संपर्क में आ गया था. गलत संगत में पड़ने से वो नशा भी करने लगा. लिहाजा पिता परिवार समेत दूसरी जगह पर किराये के घर में रहने लगे. 23 फरवरी की रात बेटा अचानक घर से लापता हो गया. अगले दिन जब पिता पनकी स्थित अपने घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. कमरों और अलमारी के ताले टूटे थे. अलमारी से 80 लाख के गहने और 21 लाख रुपये नगद भी गायब थे. तभी पड़ोसियों ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ आया था.

बेटे को सुधारने पिता ने अपनाया ये पैतरा

कारोबारी के मुताबिक अपने बेटे को सुधारने के लिए उन्होंने अपने वकील मित्र से सलाह ली थी. जिस पर वकील ने बेटे को डराने के लिए कहा. इस पर पिता ने बेटे को प्रॉपर्टी से बेदखल करने की धमकी दे दी. इस बात को बेटे ने इतना ज्यादा सीरियस ले लिया कि उसके मन में बदले की भावना जाग उठी.

इसे भी पढ़ें : अधूरी मोहब्बत का खौफनाक अंतः जुदाई के गम में एक फंदे में झूले प्रेमी-प्रेमिका, 10 दिन पहले ही युवती की हुई थी शादी

सोचा पापा को सबक सिखाऊंगा- बेटा

पूछताछ में बेटे ने बताया कि ‘मुझे पता चला कि पापा ने मुझे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया है, तो मुझे काफी गुस्सा आया. सोचा अब पापा को सबक सिखाऊंगा. मैंने घर की अलमारी से गहने और कैश चोरी कर ली. भाग कर एक होटल में रुका. लेकिन पापा ने मुझे तलाश लिया.’ पुलिस के मुताबिक छात्र और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.