मुरादाबाद. आए दिन लव जिहाद के किस्से सामने आ रहे हैं इसके बाद भी कई लोग अब भी इसका शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम शख्स ने खुद को हिंदू बताकर पहले लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उससे शादी की. अब पीड़िता के मुताबिक वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिसके चलते पीड़िता ने पुलिस ने सुरक्षा कि गुहार लगाई है. पूरा मामला मझोला थाना क्षेत्र का है.

पीड़िता के मुताबिक इकरार नाम के शख्स ने राज बनकर उससे दोस्ती की. फिर उसने युवती से शादी की. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसका 3 बार गर्भपात भी करवा चुका है. अब इकरार उसके साथ मारपीट कर रहा है और दहेज भी मांग रहा है. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी इकरार समेत उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें : मोहल्ले की गलत संगति, बेटा बना नशेड़ी और चोर : 10वीं के छात्र ने अपने ही घर से पार कर दिए 80 लाख के गहने और 21 लाख नगद, पापा को सबक सिखानो चला था

तीन बच्चों का पिता है इकरार

युवती रूबी ने इकरार पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि वह शादी से 1 साल पहले से राज (इकरार) को जानती थी. इकरार ने अपनी पहचान छिपाकर राज बनकर उससे शादी है. 2 साल बाद उसे पता चला कि राज राज नहीं बल्कि इकरार. इतना ही नहीं पीड़िता को जब उसकी पहले से एक बीवी और तीन बच्चे होने की बात चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता का आरोप है कि इकरार अब उसे और उसके परिजनों को धमका रहा है. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.