देशभर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व धुमधाम से मनाया गया है. मंदिरों में भी भक्तों की काफी भीड़ दर्शन के लिए आई थी. इस खास पर्व पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी भगवान भोले के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंची हैं. यहां शहनाज ने भगवान शिव की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कैप्शन में लिखा, ‘ओम नमः शिवाय.’ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की इन तस्वीरों पर फैंस ने उन्हें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दिया हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

बॉलीवुड में शिव भक्तों की है फौज

बॉलीवुड में भगवान भोलेनाथ के भक्तों की एक बड़ी फौज है. एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर लिया है. अब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी इन 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंच गई हैं. यहां वह मंदिर के बाहर हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. इसके बाद अगली फोटो में शहनाज मंदिर के अंदर पूजा करती नजर आ रही हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

ट्रोलिंग के बाद शहनाज गिल की तारीफ

हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को सोशल मीडिया पर उनकी ड्रेस के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा था. इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें देखकर फैंस काफी नाराज हो गए. साथ ही शहनाज गिल को ऐसे कपड़े न पहनने की सलाह दी गई. जिसके बाद अब शहनाज के फैंस भी उनका ये भक्तिमय अंदाज देखकर खुश हो गए हैं. फैंस ने कमेंट्स में शहनाज की तारीफ की है और भगवान से उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की है.