बिलासपुर. न्यायधानी में अज्ञात ठगों ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम एक 66 साल के बुजुर्ग से 10 लाख 23 हजार ठग लिये. ठगों ने पीड़ित बृजनंदन सिंह से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का अधिकारी बनकर कॉल किया और 44 लाख रुपये के चेक का झांसा देकर उससे रकम ट्रांसफर करवा ली. बाद में जब बृजनंदन को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने सकरी पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में सकरी पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.