दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘चौकीदार चोर है’ के जरिए कांग्रेस ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की।
पीएम ने कहा कि हर हिंदुस्तानी के भीतर चौकीदार जिंदा रहना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नामदार’ लोग ‘कामदारों’ के प्रति घृणा फैलाने का काम करते हैं। पीएम ने कहा कि चौकीदार के जरिए उन पर निजी हमले का प्रयास किया गया।
देश के चौकीदारों को ऑडियो ब्रिज के जरिए संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि इन दिनों टीवी, सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ चौकीदार की चर्चा हो रही है। भारत हो अथवा विदेश चौकीदार के बारे में बातें की जा रही हैं। आज हर भारतीय कहने लगा है ‘मैं भी चौकीदार हूं’।
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में कुछ लोगों ने अपने निहित स्वार्थों के लिए ‘चौकीदारों’ के खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया है, इसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। इन लोगों की भाषा से आप आहत हुए हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।