बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट बनकर आई एक्ट्रेस एडिन रोज (Edin Rose) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एडिन रोज (Edin Rose) के पिता का अचानक निधन हो गया है. एक्ट्रेस के पिता के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्ट्रेस पर बुरे वक्त से गुजर रही हैं और ऐसे में उनके शो साथी कंटेस्टेंट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने उनके पिता के निधन पर शोक जताया है.

एडिन रोज के पिता का निधन

बता दें कि एडिन रोज (Edin Rose) के पिता का निधन की जानकारी उनके को-कंटेस्टेंट और दोस्त तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दी है. लेकिन एडिन रोज (Edin Rose) ने अपने पिता के निधन पर कुछ नहीं कहा है, मगर इस खबर के सामने आने के बाद फैंस चौंक गए हैं. हालांकि उनका निधन कब और कहां हुआ है, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जताया शोक

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर एडिन रोज (Edin Rose) के पिता की मौत पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘एडिन के पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. इस मुश्किल समय में एडिन और उनके पूरे परिवार को प्यार, सांत्वना और शक्ति भेज रहा हूं. ईश्वर करे कि ये यादें आपके दिलों को शांति और सुकून दें.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

कौन हैं एडिन रोज?

साल 2024 में एडिन रोज (Edin Rose) ने सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लिया था. एडिन रोज (Edin Rose) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, उसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. एडिन ने तेलुगू मूवी ‘रावणासुर’ में काम किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वो अक्सर ही अपनी बोल्ड फोटोज के चलते चर्चा में बनी रहती हैं.