Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के नगरकुर्नूल (Nagarkurnool) सुरंग हादसे में टनल के अंदर फंसे मजदूरों को 108 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है. टनल के अंदर गाद और पानी का रिसाव बचाव दल के लिए मुसीबत बनी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन का आज छंटवां दिन है. रेस्क्यू टीम ने गाद और पानी में उतरने जा रही है. बचाव अभियान में तेजी लाने और सुरंग में बोरिंग मशीन तक पहुंचने के लिए अन्य रास्ता ढूंढा जा रहे हैं. तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी (N. Uttam Kumar Reddy) ने बुधवार को अश्वासन दिया था कि अभियान दो दिनाें में पूरा कर लिया जाएगा.  

‘दीदी’ कहकर बुलाया, फिर बस में ले जाकर उसके जिस्म का नोंच लिया हर एक अंग, पुणे बस रेप केस के आरोपी पर एक लाख का इनाम, तलाश रहीं पुलिस की 13 टीमें

तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) हादसे में फंसे 8 मजदूरों को सुंरग में फंसे हुए आज 6 दिन हो चुके है. अब तक मजदूरों से किसी भी तरह के संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनके सुरक्षित होने की उम्मीदें धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों को लग सकता है झटका! EPFO लेने जा रही है ये बड़ा फैसला …

तेलंगाना के विपक्षी पार्टी बीआरएस ने एक बार फिर सुरंग ढहने की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग की है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का कहना है, “हम अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने की मांग करते हैं. 108 घंटे से ज्यादा हो गए है. फंसे हुए 8 लोगों के परिवार को जवाब चाहिए, सस्ती राजनीति नहीं.”

बंद हो सकता है आपका PPF-सुकन्या अकाउंट, जानिए क्या हैं नियम और कैसे इन्हें बंद होने से बचाएं…

रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर तेलंगाना के मंत्री ने क्या कहा

तेलंगाना सरकार के सिंचाई मंत्री रेड्डी ने बताया कि, बचाव दल फंसे हुए लोगों की तलाश में सुरंग में गाद के भीतर भेजे जाने का निर्णय लिया गया है.मंत्री रेड्डी ने ये भी माना कि बचाव दल के लोगों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार (25 फरवरी, 2025) को बचाव अभियान की गति धीमी कर दी गई थी.

‘मैं हिंदू ही पैदा हुआ और हिंदू ही मरूंगा…’, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी में शामिल होने और CM बनने की जंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं अमित शाह से…?

मंत्री ने बताया कि, “NDRF, सेना, एसडीआरएफ, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों के साथ पूरे अभियान की समीक्षा की गई है. बचाव को लेकर ठोस योजना बनाई गई है. गुरुवार को सुरंग में गाद के भीतर रेस्क्यू टीम जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि दो दिनों के भीतर रेस्क्यू अभियान पूरा कर लिया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने के लिए कार्य योजना और समयसीमा तय कर ली गई है.

कपड़ा मार्केट में आग, मचा हाहाकारः सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग से 800 से अधिक दुकानें जलकर खाक, 500 करोड़ से अधिक स्वाहा, व्यापारियों के आंखों में आंसू और गम के सिवा कुछ नहीं, Watch Video

सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, जोखिम कम करने और बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए सुरंग में बोरिंग मशीन तक पहुंचने के लिए अन्य मार्ग तलाश किए जा रहे है, जो कीचड़ों में फंसे हुए हैं. कीचड़ से बचने के लिए उन्नत मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे पानी को तेजी से निकाला जा सके.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m