Share Market Update: शेयर बाजार में आज सुबह से उतार-चढ़ाव जारी है. सेंसेक्स आज सुबह 9.58 (-0.01%) अंकों की गिरावट के बाद अब दोपहर 2 बजे 52 अंकों से ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी करीब 5 अंकों की गिरावट है.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो सेक्टर में 1.64 प्रतिशत, मीडिया में 2.72 प्रतिशत और एफएमसीजी में 0.86 प्रतिशत की गिरावट है. जबकि निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी है.

वैश्विक बाजारों में कैसा चल रहा कारोबार

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.15 प्रतिशत की तेजी आई जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.83 प्रतिशत की गिरावट आई. हांगकांग के हैंग सेंग में 0.56 प्रतिशत की गिरावट आई और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.46 प्रतिशत की गिरावट आई.

25 फरवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 3 हजार 529.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 3 हजार 030.78 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.

26 फरवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43 हजार 433 पर क्लोज हुआ. जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.014 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5 हजार 956 पर और नैस्डैक 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19 हजार 075 पर क्लोज हुआ.

मंगलवार को सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी गिरा

कल यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार बंद था. इससे पहले दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (25 फरवरी) को सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 74 हजार 602 पर क्लोज हुआ था. वहीं, निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 22 हजार 547 पर क्लोज हुआ था.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट रही. निफ्टी मेटल में 1.54 प्रतिशत, पीएसयू यानी सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.22 प्रतिशत और निफ्टी रियल्टी में 1.31 प्रतिशत की गिरावट रही. मीडिया कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी में मामूली तेजी रही.