हर्षराज गुप्ता, खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में महाशिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा हो गया. जहां नर्मदा स्नान करने गए तीन बच्चे डूब गए, जिसमें से 2 की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया. घटनास्थल पर पहुंची SDRF और होमगार्ड जवानों ने दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला.

यह घटना बलकवाड़ा थाना इलाके के नर्मदा तटीय ग्राम कठोरा की है. महाशिवरात्रि के दिन बच्चों सहित करीब एक दर्जन लोग कठोर गांव में स्नान करने पहुंचे थे. जहां तीन किशोर डूब गए. किसी तरह लोगों ने एक बच्चे को बचा लिया. लेकिन अन्य दो बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और होमगार्ड जवानों मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- Jabalpur Accident : अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 3 की मौत 27 घायल, पिकअप में सवार होकर सगाई में जा रहा था परिवार

इसके बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. मृतकों की पहचान 17 वर्षीय सावन राठौर 16 वर्षीय गौरव सौलंकी की रूप में हुई है. बताया जा रहा है मृत बच्चे बड़वानी के रहने वाले थे. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H