प्रयागराज. देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने गंगा स्नान किया. महाकुंभ के आखिरी दिन महाशिवरात्रि पर हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ रात 8 बजे तक 1.53 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. इसी के साथ महाकुंभ में कुल 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. ये पहली दफा है जब किसी बड़े आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. महाकुंभ के समापन को लेकर सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है. साथ ही विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला है. विरोधियों ने लगातार महाकुंभ और व्यवस्थाओं को लेकर दुष्प्रचार किया. इन्हें आस्था का समागम अच्छा नहीं लगता है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश खुद ही बता दें…,’ महाकुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़े पर मंत्री संजय निषाद का हमला, जानिए सपा सुप्रीमो को लेकर ऐसा क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ में 66.30 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे और स्नान किया. प्रयागराज के लोगों ने महाकुंभ को अपने घर का आयोजन समझकर बहुत धैर्य दिखाया है. टीम भावना से ऐसे भव्य आयोजन होते हैं. ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. महाकुंभ में हर विभाग ने कड़ी मेहनत की.

इसे भी पढ़ें- ओ भाई! गोलगप्पे के लिए ‘युद्ध’ हो गया…पानी बताशे के लिए भिड़ गए 2 बाराती, जमकर चले लात-घूसे, देखें VIDEO

आगे सीएम योगी ने कहा, आर्थिक रुप से प्रयागराज का कायाकल्प हुआ है. भव्य आयोजन के लिए सबको बधाई. सफाई कर्मचारी भाइयों ने कड़ी मेहनत की है. स्वास्थ्य कर्मियों ने बहुत सेवा की. राजनीतिक इच्छाशक्ति से अच्छे नतीजे आए. महाकुंभ में कोई आपराधिक घटना नहीं हुई.