मथुरा. अभिनेता अशुतोष राणा ने गुरुवार को प्रेमानंद महराज से मुलाकात की. वृंदावन की पावन भूमि पर आशुतोष राणा और प्रेमानंद महराज के बीच एक अर्थपूर्ण वार्ता हुई. आशुतोष राणा हाल ही में रिलीज हुई छावा मूवी (chhava) में हम्बिरराव का किरदार निभाया. जो कि छत्रपति संभाजी महाराज के करीबी थे. वैसे तो आशुतोष राणा की चर्चा तो होती ही रहती है, लेकिन इस फिल्म के बाद से अपने किरदार और अभिनय को लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

आशुतोष राणा ने अपनी कला और जीवन के अनुभव साझा करते हुए प्रेमानंद महाराज को बताया कि कैसे वृंदावन की भक्ति और सांस्कृतिक धरोहर ने उनके भीतर आध्यात्मिक जागरण की लहर पैदा की है.

इसे भी पढ़ें : ‘अगर मंदिर मुगलों के पास होते तो वो तोड़ देते…’, भजन गायक कन्हैया मित्तल का बड़ा बयान, जानें मुगलों को लेकर क्या कहा ?

अशुतोष राणा को महराज जी का संदेश

इस पर महाराज जी ने उन्हें सच्ची भक्ति, आत्म-समर्पण और आत्म-ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने संदेश देते हुए कि जीवन में आध्यात्मिकता ही सर्वोच्च मार्ग है. इस संवाद ने कला और अध्यात्म के बीच गहरे संबंध को उजागर किया और दोनों के विचारों में एकता की छाप छोड़ गई, जिससे उपस्थित सभी लोगों को प्रेरणा मिली.