प्रयागराज. महाकुंभ के समापन को मौके पर सफाई कर्मियों को सीएम योगी ने बड़ा तोहफा दिया है. सफाई कर्मचारी के सम्मान समारोह में सीएम योगी ने संविदा सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का ऐलान किय़ा है, जो कर्मियों को अप्रैल से मिलेगा. अब तक सफाई कर्मचारियों को 14 हजार रुपए वेतन दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 16 हजार करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मियों को 10 हजार रुपए बोनस भी देने का ऐलान सीएम योगी ने किया.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश खुद ही बता दें…,’ महाकुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़े पर मंत्री संजय निषाद का हमला, जानिए सपा सुप्रीमो को लेकर ऐसा क्या कहा?

सीएम योगी ने मानदेय बढ़ाने और बोनस देने को लेकर कहा, यह कदम उनकी कड़ी मेहनत और योगदान को सम्मानित करने के लिए उठाया गया है. इस दौरान सीएम योगी ने सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों के लिए 5,00,000 रुपये की स्वास्थ्य बीमा का भी ऐलान किया. सीएम योगी के ऐलान करते ही सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. कर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सीएम योगी का धन्यवाद किया.

इसे भी पढ़ें- ओ भाई! गोलगप्पे के लिए ‘युद्ध’ हो गया…पानी बताशे के लिए भिड़ गए 2 बाराती, जमकर चले लात-घूसे, देखें VIDEO

इतना ही नहीं सीएम योगी ने स्वस्छता का मैसेज देते हुए अरैल घाट में झाड़ू भी लगाया. उसके बाद सफाई कर्मचारियों के साथ बैठकर खाना भी खाया. इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.